Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मंत्री नितिन नवीन ने 65 नगर प्रबंधकों को दिया नियोजन पत्र, नई ऊर्जा और टीमवर्क के जज्बे के साथ काम करने का दिया निर्देश 

ByKumar Aditya

दिसम्बर 19, 2024
nitin nabin jpg

पटना:बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन द्वारा आज दिनांक 19 दिसंबर को 65 नगर प्रबंधकों को नियोजन पत्र दिया गया। इस दौरान उनके साथ विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्रीमती वर्षा सिंह, आवास बोर्ड के प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त श्री अनिमेष पराशर समेत विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

नियोजन पत्र वितरण के बाद माननीय मंत्री ने पुराना सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में नगर प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी नए ऊर्जा के साथ काम करें और विभाग एवं खुद को नए मुकाम तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में बाकी रिक्त पदों को भी यथाशीघ्र भरा जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। फिलहाल सभी नगर प्रबंधकों को वरीय अधिकारियों से गाइडलाइन मिलता रहेगा, ताकि वो खुद को एक बेहतर सिटी मैनेजर के रूप में विकसित कर पाएं।

उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न नगर निकायों में नागरिक सुविधाओं से संबंधित विकास कार्यों को देखने के लिए विभाग द्वारा 65 नगर प्रबंधकों को नियुक्ति किया गया है। इनमें 19 महिलाएं भी हैं। नए नगर प्रबंधक की टीम द्वारा नगर निकायों में संचालित योजनाओं / परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाईयों और जमीनी स्तर की समस्याओं के निष्पादन का काम किया जायेगा।

विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह ने कहा कि नगर विकास विभाग का प्रमुख एजेंडा है साफ सफाई। उन्होंने नगर प्रबंधकों से कहा कि गीला कचरा और सूखा कचरा को उसके सोर्स पर ही अलग-अलग करना है यानी घर में ही जो नीली और हरी टोकरी है उसी में गले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना है। इससे नगर निकाय के कर्मचारियों का काम आसान हो जाता है।

उन्होंने कहा कि दूसरा मुख्य एजेंडा है अपने-अपने क्षेत्र में जलाशयों को संरक्षित करना। इसके लिए स्थानीय क्लबों इत्यादि के साथ मिलकर जलाशयों को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर शहर में एक अच्छा पार्क विकसित किया जाना है। नगर प्रबंधकों से उन्होंने अपील की कि वे पार्कों के लिए जगह चिन्हित करें, विभाग उन्हें जरूर स्वीकृत करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू हो रही है जो शहरी गरीबों के लिए एक गोल्डन चांस है। उन्होंने कहा कि एक लाख पांच हजार आवासों को चिन्हित किया गया है और हर वार्ड में कैंपेन चलाकर इनका निर्माण पूरा किया जाना है।

विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती वर्षा सिंह ने कहां कि बिहार की 13 करोड़ आबादी में से 15 फीसदी यानी करीब 2 करोड़ की जनसंख्या शहरी क्षेत्र में रहती है। 261 नगर निकायों द्वारा शहरी क्षेत्र की आबादी के लिए हम कई योजनाओं के माध्यम से उनका जीवन सुगम बनाने कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सभी नगर प्रबंधक केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। नगर प्रबंधक नगर निकायों की वित्तीय स्थिति में सुधार तथा राजस्व उन्नयन हेतु सुझाव व कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। वहीं, नगर प्रबंधकों द्वारा राज्यस्तरीय योजना जैसे कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना, पेय जलापूर्ति योजना, सम्राट अशोक भवन निर्माण, स्ट्रीट लाईट, शवदाह गृह, बस स्टैंड एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का कार्यान्वयन भी किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *