मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण में थे . इस दौरान ढाका से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पवन जायसवाल ने लालबकेया नदी पर बलुआ गुआबारी के समीप पुल निर्माण कराने की मांग उठाई थी. मुख्यमंत्री ने इसकी सहमति दे दी. अब इस महत्वपूर्ण योजना पर कैबिनेट से भी मुहर लग गई है. 4 फरवरी को बिहार कैबिनेट की बैठक में पूर्वी चंपारण के लाल बकिया नदी पर बलुआ गुआबारी में उच्च स्तरीय आईसीसी पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. 72 करोड़ 34 लाख की अनुमानित लागत पर इस पुल का निर्माण होगा.
72 करोड़ की लागत से बलुआ गुआबारी में आरसीसी पुल
पूर्वी चंपारण के लालबकेया नदी पर ढाका प्रखंड के बलुआ गुआबारी में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण होगा . पुल की कुल लंबाई 360 मीटर होगी.पहुंच पथ की लंबाई 370 मी ,पुल की कुल चौड़ाई 12 मीटर होगी. यह योजना 72 करोड़ 34 लाख की होगी. पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जाएगा. इस पुल के निर्माण होने से उस इलाके में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध होगा.
2010 से पहले लालबकेया नदी पर एक भी पुल नहीं था
ढाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने बताया कि 2010 से पहले लालबकेया नदी पर एक भी सड़क पुल नहीं था. नदी पार करने के लिए नाव ही सहारा था. 2010 में वे निर्दलीय विधायक बने. इसके बाद 2013 में लालबकेया नदी पर दो पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाई. फुलवरिया घाट और जमुआ में पुल बना. 2020-25 के कार्यकाल में उनके प्रयास से दो पुलों की स्वीकृति मिली. पहला मधु छपरा और दूसरे पुल की स्वीकृति 4 फरवरी को कैबिनेट से मिली है. पथ निर्माण विभाग ने लालबकेया नदी पर बलुआ गुआबारी मे उच्च स्तरीय आरसीसी पुल बनाने की योजना मंजूर की है. कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिल गई है. 72 करोड़ 34 लाख की लागत से नए पुल का निर्माण पुल निर्माण निगम के माध्यम से कराई जायेगी.