बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार की टीम में 7 नए मंत्री शामिल हो गए हैं. बुधवार को राजभवन में बीजेपी कोटे से 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बारी-बारी से सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में संजय सरावगी, सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय मंडल शामिल हैं.
बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायक बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के तौर अगर किसी को मंत्री बनने का मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. बीजेपी ने बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र से 2 विधायकों को मंत्री बनाने का निर्णय लिया है. बता दें, बीजेपी अपने इस दांव से मिथिलांचल के करीब 50 सीटों पर लीड लेने की कोशिश करेगी. बता दें, कृष्ण कुमार मंटू छपरा के अमनौर क्षेत्र, विजय मंडल अररिया जिले के सिकटी, राजू सिंह साहेबगंज, संजय सारावगी दरभंगा जीवेश मिश्रा जाले, सुनील कुमार बिहारशरीफ, मोती लाल प्रसाद रीगा क्षेत्र से आते हैं.
नीतीश कैबिनेट में किनको मिली जगह?
कृष्ण कुमार मंटू (कुर्मी)
विजय मंडल (केवट)
राजू सिंह (राजपूत )
संजय सारावगी (मारवाड़ी)
जीवेश मिश्रा (भूमिहार)
सुनील कुमार (कुशवाहा)
मोती लाल प्रसाद (तेली)
दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा
कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत दिलीप जायसवाल ने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब दिलीप जायसवाल सिर्फ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे.
नीतीश कैबिनेट के विस्तार में जातीय समीकरण के साथ ही क्षेत्रीय राजनीति को साधने का पूरा प्रयास किया गया है. इसके तहत जहां सारण, पटना, कोसी, नालंदा और तिरहुत क्षेत्र के एक-एक विधायक को मंत्री बनाया गया है, वहीं मिथिलांचल क्षेत्र के जहां दो एमएलए को मंत्री बनाया गया है.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: बीजेपी कोटे के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. बुधवार को राजभवन में बीजेपी कोटे से 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. सबसे पहले संजय सरावगी ने मंत्री पद की शपथ ली. संजय सरावगी के बाद सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय मंडल ने मंत्री पद की शपथ ली.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: संजय सरावगी, सुनील कुमार और जीवेश मिश्रा ने ली मंत्री पद की शपथ
नीतीश मंत्रिमंडल के तहत राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बारी-बारी से सभी विधायकों को शपथ दिलवा रहे हैं. बीजेपी कोटे से सबसे पहले संजय सरावगी ने मैथिली भाषा में बिहार सरकार के मंत्री पद की शपथ की. वहीं संजय सरावगी के बाद सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं सुनील कुमार के जीवेश मिश्रा ने भी मैथली भाषा में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी राजभवन में मौजूद हैं.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बारी-बारी से सभी विधायकों को शपथ दिलवा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार भी राजभवन में मौजूद हैं.
Nitish Kumar Cabinet Expansion LIVE: शपथ लेने के लिए तैयार BJP के ‘स्पेशल 7’
बिहार में बीजेपी ने नीतीश कैबिनेट विस्तार के लिए जिन ‘स्पेशल 7’ यानि सात विधायकों पर भरोसा जताया है, वे सभी राजभवन पहुंच चुके हैं और शपथ लेने के लिए तैयार हैं. शपथ ग्रहण में शामिल होने के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंच चुके हैं.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: राजभवन में मंच तैयार, थोड़ी देर में 7 विधायक लेंगे शपथ
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बिहार सरकार के तमाम मंत्रियों का राजभवन पहुंचना शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव राजभवन पहुंच चुके हैं. वहीं इनके अलावा बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, नीरज बबलू समेत अन्य अतिथि भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजभवन आ रहे हैं. बता दें, राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंच सजकर तैयार हो गया है. वहीं अगली पंक्ति में मंत्री पद की शपथ लेने वाले 7 विधायकों के लिए कुर्सियां लगाई गयी है.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में बजट सत्र से पहले मंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी के 7 विधायकों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. दरअसल इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव को देखते हुए इस बार का बजट सत्र काफी अहम होने वाला हैं. बजट सत्र के दौरान नए मंत्रियों की भूमिका काफी अहम हो जाएगी. इन मंत्रियों पर अपने-अपने विभाग की योजनाओं को समय पर पूरा कराने की चुनौती होगी.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: राजभवन में मंत्रियों का पहुंचना शुरू
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. फिलहाल बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू राजभवन पहुंच चुके हैं. वहीं मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक भी राजभवन पहुंचने लगे हैं. फिलहाल जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं.
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार LIVE: राजभवन में तैयारी पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह
राजभवन में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. करीब एक घंटे बाद यानि शाम 4 बजे से राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा. इस दौरान बीजेपी कोटे से 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू, सुनील कुमार, विजय मंडल और राजू सिंह शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री और एनडीए के नेता शामिल होंगे.
Nitish Kumar Cabinet Expansion: बीजेपी की बैठक खत्म, अब मंत्री पद की शपथ लेने राजभवन जाएंगे विधायक
बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक खत्म हो गयी है. नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वाले 7 विधायक कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद अब मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन जाएंगे. वहीं इससे पहले बीजेपी ऑफिस में हुई बैठक के दौरान सीनियर लीडर के साथ सभी विधायकों ने कई मुद्दों पर चर्चा की
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: मंत्री बनाने वाले 7 विधायकों के साथ बीजेपी ऑफिस में बैठक
नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल होने वाले सातों विधायक कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद फिलहाल बिहार बीजेपी कार्यलय में आयोजित बैठक में शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में बीजेपी के सीनियर लीडर मंत्री बनने वाले विधायकों को कई टिप्स दे रहे हैं. इसके साथ ही बैठक में मंत्री बनने के बाद आगे कैसे काम करना इसको लेकर चर्चा चल रही है. इस बैठक सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेता मौजूद हैं.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: 4 मार्च को होगी बीजेपी राज्य परिषद की बैठक
बिहार में कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच बीजेपी राज्यपरिषद बैठक की तारीख सामने आगाई. दरअसल बीजेपी राज्यपरिषद की बैठक 4 मार्च हो आयोजित की जाएगी. जानकारी के अनुसार संगठन चुनाव के बाद राज्य परिषद बैठक की बैठक की जाएगी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल के नाम औपचारिक ऐलान किया जाएगा.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: BJP ने RJD के वोट बैंक पर भी साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने कैबिनेट विस्तार के जरिए सभी जातियों को साधने की कोशिश की है. दरअसल बिहार में लालू यादव और तेजस्वी यादव जिस वोट बैंक को हर बार साधते रहे हैं, उसमें भाजपा की सेंध लगाने की कोशिश है. दरअसल आरजेडी को MY के अलावा भी राजपूत, ओबीसी जातियां भी लंबे समय से वोट करती रही हैं. ऐसे में इस बार कैबिनेट विस्तार में बीजेपी ने राजपूत, भूमिहार, केवट, तेली, कुशवाहा, कुर्मी और मारवाड़ी समाज से लोगों को जगह मिली है.
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार LIVE: BJP ऑफिस पहुंचे मंत्री बनने वाले 7 विधायक
नीतीश कैबिनेट का विस्तार शाम 4 बजे होना है. लेकिन, शपथ समारोह से पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शपथ लेने वालों विधायकों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. सुनील कुमार और मोतीलाल बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं. दोनों विधायकों ने बताया कि पार्टी की ओर से फोन कर प्रदेश कार्यालय में आने की बात कही गयी थी. इसलिए यहां पहुंचे हैं. वहीं मंत्री बनने का मौका देने के लिए दोनों विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ध्यन्यवाद दिया है. बता दें, शपथ समारोह में शामिल होने से पहले 7 विधायक बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे जहां प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं संग बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद सभी विधायक सीएम हाउस जाएंगे और वहां से शपथ लेने के लिए राजभवन जाएंगे.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: बीजेपी ने जारी की मंत्री पद की शपथ लेने वालों की फाइनल लिस्ट
नीतीश कैबिनेट का विस्तार शाम 4 बजे होना है. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गयी है. आज बीजेपी कोटे से कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद मंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी की तरफ से शपथ लेने वालों विधायकों की फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी गयी है.
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार LIVE: दिलीप जयसवाल के इस्तीफे के पत्र पर आरजेडी का बड़ा हमला
बिहार कैबिनेट के विस्तार से पहले बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने आज सुबह ही इस्तीफा दे दिया था. वहीं दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के पत्र को लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है. अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: जातीय ही नहीं क्षेत्रीय समीकरण का भी रखा गया पूरा ध्यान
नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार में न सिर्फ में जातीय बल्कि क्षेत्रीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा है. बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायक बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के तौर अगर किसी को मंत्री बनने का मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. बीजेपी ने बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र से 2 विधायकों को मंत्री बनाने का निर्णय लिया है. बता दें, बीजेपी अपने इस दांव से मिथिलांचल के करीब 50 सीटों पर लीड लेने की कोशिश करेगी. बता दें, कृष्ण कुमार मंटू छपरा के अमनौर क्षेत्र, विजय मंडल अररिया जिले के सिकटी, राजू सिंह साहेबगंज, संजय सारावगी दरभंगा जीवेश मिश्रा जाले, सुनील कुमार बिहारशरीफ, मोती लाल प्रसाद रीगा क्षेत्र से आते हैं.
Nitish Kumar Cabinet Expansion Live: शपथ लेने से पहले CM नीतीश से मिलने जाएंगे BJP के सातों विधायक
राजभवन में शपथ लेने जाने से पहले बीजेपी के सभी 7 विधायक सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास जाएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास में होने वाली बैठक में शामिल होने के सभी 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन जाएंगे. आज बीजेपी कोटे से कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद मंत्री पद की शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार LIVE: किस जाति से आते हैं नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरे?
नीतीश कैबिनेट का विस्तार शाम 4 बजे होना है. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गयी है. आज बीजेपी कोटे से कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें, छपरा अमनौर क्षेत्र के विधायक कृष्ण कुमार मंटू कुर्मी समाज से आते हैं. वहीं अररिया जिले के सिकटी विधानसभा सीट के विधायक विजय मंडल केवट, साहेबगंज विधायक राजू सिंह राजपूत, दरभंगा से संजय सारावगी मारवाड़ी, जाले विधायक जीवेश मिश्रा भूमिहार, बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार कुशवाहा और रीगा से आने वाले विधायक
मोती लाल प्रसाद तेली समाज से आते हैं.
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार LIVE: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार को जेडीयू खेमे में भी हलचल बढ़ी
नीतीश कैबिनेट विस्तार को लेकर जेडीयू खेमे के अंदर भी हलचल बढ़ गई है. दरअसल जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.