Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, जातीय और क्षेत्रीय समीकरण पर पूरा फोकस

ByLuv Kush

फरवरी 26, 2025
IMG 1445

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। बुधवार को शुभ मुहूर्त में बीजेपी के 7 विधायकों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बार नीतीश मंत्रिमंडल में जिन सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, उनके नाम हैं – जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, राजू सिंह, कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद। सभी ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बिहार के विकास की बात दोहराई। गौर करने वाली बात ये है कि मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है। बीजेपी ने मिथिलांचल से दो विधायकों को मंत्री बनाकर इस क्षेत्र की 50 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है।

NDimgb3b2ad144c274b77bf59d863745bc35f27

जातीय और क्षेत्रीय समीकरण पर पूरा फोकस

आपको बता दें कि मंत्री पद की शपथ लेने वाले जीवेश मिश्रा और संजय सरावगी दरभंगा से हैं। एक भूमिहार तो दूसरे वैश्य समाज से आते हैं। वहीं, विजय मंडल सीमांचल से हैं और केवट समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। कृष्ण कुमार मंटू सारण के अमनौर से विधायक हैं, जो कुर्मी हैं तो बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील कुमार कोईरी हैं। यानी लवकुश समीकरण का खासा ख्याल रखा गया है।

NDimg684389845e7b4768a1e99876ee00f92828

वहीं, मुजफ्फरपुर की साहेबगंज सीट से विधायक चुने गये राजू सिंह राजपूत समाज से हैं जबकि सीतामढ़ी की रीगा सीट से विधायक मोतीलाल प्रसाद तेली समाज से हैं। साफ है बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए वोट बैंक को साधने की कोशिश की है।

NDimga8fcf9ec4b3f4cd08d7bdeeeef7f55c929

विदित है कि बिहार विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 243 है। कुल सदस्य संख्या के 15% को मंत्री बनाया जा सकता है। प्रावधान के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री सहित 36 मंत्री हो सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब ये संख्या पूरी हो गई है। नीतीश मंत्रिमंडल में अब CM सहित JDU कोटे से 13 मंत्री हैं जबकि बीजेपी कोटे से 21 मंत्री हो गये हैं। एक मंत्री निर्दलीय हैं जबकि एक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से हैं।

NDimgd1c6a52b3872426c8b4790148faab18f30

NDimg0a9a9ef4fd5445ddbc4c470bcc0e7dbd31

NDimg6703bc8b03974e65b0e4a0eccc51afe132


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading