बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर आ रही है कि चुनावी साल में बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। जी हां, बुधवार की शाम 4 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इसे लेकर राजभवन को आधिकारिक पत्र भेजा गया है।
शाम 4 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस विस्तार में कुल 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, जिनमें 5 भाजपा और 2 जदयू कोटे से होंगे। इधर, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में “एक व्यक्ति, एक पद” का सिद्धांत लागू है इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
7 नए मंत्री लेंगे शपथ
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। पिछड़े समुदाय से नवल किशोर यादव के नाम पर चर्चा है, वहीं एक महिला मंत्री बनाए जाने की भी संभावना है, जिसमें कविता देवी का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा संजय सरावगी या विजय खेमका को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल में गोपालगंज के बरौली के रामप्रवेश राय और रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद को भी जगह मिल सकती है।
जातीय समीकरण का रखा गया ध्यान
इस कैबिनेट विस्तार में 2025 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की गई है। अगड़ी जाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा समाज के संतुलन का खास ध्यान रखा गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की कोर कमेटी बैठक में इस विस्तार को हरी झंडी मिली। कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर भाजपा और जदयू ने अंतिम निर्णय ले लिया है। अब सबकी नजरें शाम 4 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.