Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कल, जेडीयू के विधायक ही लेंगे शपथ, कांग्रेस को करना होगा इंतजार

BySumit ZaaDav

जून 15, 2023
GridArt 20230615 205827219

बिहार में मंत्री संतोष सुमन मांझी के इस्तीफे के बाद शुक्रवार 16 जून यानी कल नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. जेडीयू कोटे से विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा रहा है. हालांकि इस बार नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस की तरफ से कोई भी विधायक मंत्री बनने वाला नहीं है, ये स्पष्ट हो गया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने खुद इसकी जानकारी दी है।

शुक्रवार को नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों को मंत्री बनने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शुक्रवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस विधायकों को जगह नहीं मिलेगी. कल सिर्फ और सिर्फ जेडीयू के विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे।

GridArt 20230615 205827219

शकील अहमद खान ने कहा कि 23 जून को बैठक के बाद होने वाले कैबिनेट विस्तार में ही कांग्रेस शामिल होगी. फिलहाल बिहार कांग्रेस का पूरा ध्यान विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर है. इसके साथ ही शकील अहमद खान ने बीजेपी पर तीखा निशाना साधा. अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर शकील अहमद खान ने कहा कि ये दौरा उनका असफल होगा। उनके इस दौरे से किसी तरह का फायदा नहीं मिल पाएगा।

बता दें कि बिहार में मंत्री संतोष सुमन मांझी के इस्तीफे के बाद शुक्रवार 16 जून को नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. जेडीयू कोटे से विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा रहा है. रत्नेश सदा 16 जून की सुबह साढ़े 10 बजे राजभवन के दरबार हॉल में मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. नीतीश कैबिनेट विस्तार में फिलहाल रत्नेश सादा को ही जगह मिली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *