नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, दक्षिण बिहार की 120 योजनाओं को मिली मंजूरी, बिहार के विकास को अब मिलेगी रफ्तार

GridArt 20240619 135038140GridArt 20240619 135038140

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में 146 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस मीटिंग में सरकार ने जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं।

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म

कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई। दक्षिण बिहार के घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं की विभागीय स्तर से पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है। इन योजनाओं की कुल राशि 30 हजार करोड़ रुपये है।

क्षिण बिहार की 120 योजनाओं को मिली मंजूरी

इसके पूर्व उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति पिछली कैबिनेट की बैठक में दी जा चुकी है। इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा प्रदान कर दी गई है।

whatsapp