बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों पर कई बड़े फैसले लिए गये हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस कैबिनेट बैठक में स्वास्थ विभाग की तरफ से बिहार स्वास्थ्य सेवा नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 को स्वीकृति दी गई है जबकि गृह विभाग की तरफ से भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल में प्रस्तावित उपकारा के निर्माण हेतु भवन निर्माण विभाग बिहार पटना से प्राप्त प्राक्कलन प्रस्ताव के आलोक में 4237.49 की स्वीकृति दी गई है।