मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक करेंगे. ये बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. नीतीश कुमार के महागठबंधन से निकलकर एनडीए में शामिल होने और फिर से सरकार बनाने के बाद यह दूसरी कैबिनेट बैठक होगी. पहली कैबिनेट की बैठक में चार एजेंडा पर मुहर लगी थी।
नीतीश कैबिनेट की बैठक आजः कैबिनेट की पहली बैठक में 5 फरवरी से होने वाले बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया था और फ्लोर टेस्ट को लेकर भी डिसीजन लिया गया था. बजट को लेकर भी कैबिनेट में स्वीकृति दी गई थी. 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, फिर एनडीए के नेता चुने जाने के बाद उसी दिन सरकार बनाने का दावा पेश किया और आठ मंत्रियों के साथ शपथ ले ली थी।
बीजेपी को 23 विभाग जदयू को पास 19ः बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं प्रेम कुमार को भी मंत्री बनाया गया है तो जदयू के तरफ से बिजेंद्र यादव, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार को मंत्री बनाया गया है. हम के संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह को भी मंत्री बनाया गया है. जहां बीजेपी को अभी 23 विभाग तो वहीं जदयू को 19 विभाग दिया गया है दो विभाग हम के पास हैं।
विभाग बंटवारे के बाद पहली कैबिनेट बैठकः विभागों के बंटवारे के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक है. एनडीए की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार इस बैठक में बीजेपी मंत्रियों के साथ क्या बड़ा फैसला लेते हैं. इस पर भी सब की नजर रहेगी, क्योंकि सरकार ने अभी तक विश्वास मत प्राप्त नहीं किया है. 12 फरवरी से बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू हो रहा है और उसी दिन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी।