खरमास बाद होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार!, इस क्षेत्र के विधायकों को मिल सकती है तरजीह, बीजेपी से 4 नये चेहरे बन सकते हैं मंत्री

NitishNitish

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट का जल्द ही विस्तार हो सकता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक खरमास बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

खरमास बाद होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार!

कहा जा रहा है कि 15 जनवरी के बाद कभी भी नीतीश कुनबे का विस्तार हो सकता है। बड़ी बात ये है कि इस मर्तबा बीजेपी कोटे से 4 नये चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। ऐसे में बीजेपी के जिन मंत्रियों के पास अधिक विभाग हैं, उन्हें कम किया जाएगा। ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के बीच बंटेंगे।

NDimg0f73001ca55948b3bcd73c8d59e2a00c1NDimg0f73001ca55948b3bcd73c8d59e2a00c1

इस क्षेत्र के विधायकों को मिल सकती है तरजीह

जानकारी के मुताबिक इस बार कैबिनेट विस्तार में पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडल के विधायकों को जगह मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। कहा जा रहा है कि इन इलाके के विधायकों को तरजीह मिल सकती है।

गौरतलब है कि इस वक्त बिहार सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कुल 30 मंत्री हैं। विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के मुताबिक 36 मंत्री हो सकते हैं। इस हिसाब से अभी भी मंत्री पद की 6 वैकेंसी है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp