मुखिया का भी चुनाव नहीं जीत सकते नीतीश’ : सम्राट चौधरी का तंज, JDU को बताया झूठ की यूनिवर्सिटी, खुलेआम दे दिया चैलेंज
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एकबार फिर प्रदेश के सत्ताधारी दल जेडीयू पर तीखा प्रहार किया है। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को झूठ की यूनिवर्सिटी करार दिया है। साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पर तीखा प्रहार किया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात पर सम्राट चौधरी ने तंज कसा और कहा कि वे बिहार में मुखिया का भी चुनाव नहीं जीत सकते तो फिर उत्तर प्रदेश छोड़ दीजिए। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि बिहार की किसी भी सीट पर चुनाव लड़कर दिखाएं, बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता ‘कमल’ निशान लेकर जाएगा और नीतीश कुमार की जमानत जब्त करा देगा।
सम्राट चौधरी ने जेडीयू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ये एक गैंग है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या वहां के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पता होता है कि नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं? वहां के प्रदेश अध्यक्ष को पता होता है क्या? वहां तो एक नेता हैं और पलटीमार सिद्धांत है, उसे ही जनता दल यूनाइटेड कहते हैं। वहां कोई यूनाइटेड नहीं है। सिर्फ एक नेता हैं, जिनका बिहार की जनता बोझ उठाने के लिए भी तैयार नहीं है।
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश बाबू को आराम करना चाहिए लेकिन वे बिहार को कष्ट दे रहे हैं। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने सत्ताधारी दल जेडीयू को बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि अगर जनता दल यूनाइडेट में हिम्मत है तो वे बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाकर चुनाव करा लें। जेडीयू कोई पार्टी नहीं है। अगर वे सत्ता का दुरुपयोग नहीं करें जमानत जब्त हो जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.