नालंदा के अजीजिया मदरसा के पुनर्निर्माण के लिए नीतीश सरकार ने दी 29.78 करोड़ रुपए की मंजूरी
बिहार शरीफ में 31 मार्च को निकाले गए शोभा यात्रा के दौरान लहेरी थाना इलाके के गगनदीवान मोहल्ला के हिंसक झड़प की घटना घटी थी. घटना के दिन भारवपर स्थित अजीजिया मदरसा में आसामाजिक तत्व के लोगों ने घुसकर मदरसे में आग लगा (Nalanda News) दी थी. इस घटना में मदरसे के अंदर रखें कई ऐतिहासिक किताबें भी जलकर राख हो गई थीं.
मदरसा में आग लगाने की घटना राजनीतिक भी तूल पकड़ लिया था. वहीं, अब सरकार के द्वारा नए मदरसा का निर्माण कराने के लिए करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं, सरकार के द्वारा मदरसा अजीजिया बिहारशरीफ के पुनर्निर्माण के लिए 29.78 करोड़ रुपए की मंजूरी बिहार सरकार के द्वारा दिए जाने के बाद लोगों में काफी खुशी है.
लाइब्रेरी भी जलकर राख हो गई थी
अजीजिया मदरसा बिहारशरीफ के प्रभारी प्राचार्य मौलाना शाकिर कासमी ने बताया कि मशहूर और बिहार प्रांत का सुप्रसिद्ध 125 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मदरसा है. स्वर्गीय बीबी सोगरा ने अपने दिवंगत पति मौलवी अब्दुल अजीज के नाम पर 1910 में मदरसा अजीजिया के नाम से इस संस्था का स्थापना की थी, जिसे 31 मार्च 2023 को राम नवमी शोभा यात्रा जुलूस में शामिल उपद्रवियों के द्वारा आग लगा लगा दी गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 4500 पुस्तकों वाली विशाल लाइब्रेरी भी जलकर राख हो गई थी. इस विशाल लाइब्रेरी में कुछ ऐसी नायब किताबें थी जो अभी के समय में मिलना संभव नहीं है.
शहर में हुई थी हिंसक झड़प की घटना
बता दें कि 31 मार्च को हिंसक झड़प की घटना के बाद जुलूस में शामिल काफी संख्या में लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी, दर्जनों गाडियों में आग लगा दी गई थी और कई दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया. माहौल इतना बिगड़ गया था कि शहर में अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया था. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा कई दिनों तक इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया था. घटना के बाद अधिकारियों ने क्षति का सावधानीपूर्वक आकलन किया था. उसी समय आश्वासन दि गया था कि मदरसा के नुकसान की भरपाई की जाएगी और मुआवजा दिया जाएगा, जिससे मदरसा का निर्माण होगा.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.