Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 59,000 लोगों के लिए नीतीश सरकार ने खोल दिया खजाना..मिलने जा रहा 2-2 लाख रू, किनको मिलने वाला है लाभ..कैसे करें अप्लाई

ByLuv Kush

फरवरी 20, 2025
Nitish Kumar

बिहार के 59 हजार से अधिक लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. विधानसभा चुनाव से पहले गरीबों और बेरोजगारों को बड़ा तोहफा मिलने की संभावना है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को बिहार लघु उद्यमी योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया. इस योजना के तहत राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. मकसद है कि सभी लोग छोटा-मोटा कारोबार कर स्वावलंबी बन सकें.

उद्योग विभाग की तरफ से बताया गया है कि पात्र लाभार्थी 19 फरवरी से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है. आवेदन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. इस योजना के तहत लगभग 59 हजार लाभार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन (कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.

बता दें, इस योजना के तहत आपको 3 किस्तों में सरकार 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. पहली बार 50000 रुपये मिलेंगे. दूसरी किस्त में 1 लाख और तीसरी किस्त में 50000 रुपये, इस तरह से दो लाख रू दिए जाएंगे. 18 से 50 वर्ष की आयु के लोग आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होने के साथ-साथ बेरोजगार और गरीब परिवार से होना चाहिए.

आवेदन करने को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उद्योग विभाग के सरकारी पोर्टल udyami.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें, वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार लघु उद्यम योजना के तहत कुल 40,099 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 200.49 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे. इनमें अनुसूचित जाति (एससी) के 10,337, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 518, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के 10,305, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के 14,690 और सामान्य वर्ग के 4,250 लाभार्थी शामिल हैं. वहीं, 11,418 लाभार्थियों को दूसरी किस्त वितरण में अब तक 114.18 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *