माफियाओं-भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में नीतीश सरकार, डिप्टी CM ने तारीख का भी कर दिया ऐलान

IMG 1369

लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त होते ही बिहार की एनडीए सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है. सरकार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि 10 जून तक बहुत कुछ दिखाई पड़ने लगेगा. उन्होंने माफियाओं को चेताते हुए कहा कि अगर अब भी नहीं सुधरे तो कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें.

10 तारीख तक होगा बड़ा एक्शन 

 

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज साफ कर दिया कि अब बहुत हो चुका. सरकार किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि अराजकता लाने वाले, भ्रष्टाचार को पोषित करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. राजद के लोग जो सत्ता में आकर गड़बड़ी किए हैं, उस पर दबिश बढ़ेगी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून का राज स्थापित करने के लिए पूर्ण रूप से दृढ संकल्पित हैं. दोनों उप मुख्यमंत्री, एक डिप्टी सीएम वित्त मंत्री हैं , करप्शन, वित्तीय अनियमितता पर रोक लगाने को लेकर वो संकल्पित हैं. वो भी एक्शन में हैं. माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए हमने तैयारी कर ली है. दस तारीख से पहले बहुत कुछ दिखाई भी पड़ेगा.

सरकार ने दी अंतिम चेतावनी

विजय सिन्हा ने माफियाओं को अंतिम रूप से चेतावनी दी है. कहा कि हम एक बार फिर से उन्हें चेतावनी भी देते हैं. समय रहते नहीं सुधरे तो एक्शन स्पष्ट रूप से झलकेगा. इसी माह में कार्रवाई आप सबों को दिखाई पड़ेगी.

Related Post
Recent Posts