बिहार कैडर के 2022 बैच के आईएएस अफसरों को लेकर सरकार ने पत्र जारी किया है. केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग ने 2022 बैच के आईएएस अधिकारियों की परस्पर औपबंधिक वरीयता का निर्धारण किया है. 2022 बैच के सभी 10 आईएएस अधिकारी अनुमंडल में एसडीओ के पद पर पदस्थापित हैं.
सभी आईएएस अफसर एसडीओ के पद पर हैं पदस्थापित
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में पत्र जारी किया है. जिसमें पार्थ गुप्ता, एसडीओ पूर्णिया पहले नंबर पर हैं. लिस्ट में सोनपुर के एसडीओ आशीष कुमार, श्रेया श्री, एसडीओ मुजफ्फरपुर, किशलय कुशवाहा एसडीओ महुआ, गौरव कुमार एसडीओ बगहा, वैभव नितिन एसडीओ बिहारशरीफ, दिव्या शक्ति एसडीओ दानापुर, श्वेता भारती एसडीओ मोतिहारी सदर,गौरव कुमार एसडीओ पटना सदर और ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीओ नौगछिया शामिल हैं.
लिस्ट देखें….