नीतीश सरकार ने आज 8 पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. चार एएसपी को स्टाफ ऑफिसर के रूप में प्रोन्नत किया गया है. वहीं चार डीएसपी का वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रमोशन हुआ है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
चार एएसपी बने स्टाफ ऑफिसर
बिहार पुलिस सेवा के चार अधिकारियों को स्टाफ ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. वर्तमान में यह सभी अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इन अधिकारियों को वेतनमान स्तर- 13 में स्टाफ ऑफिसर के तौर पर प्रोन्नति हुई है. जिन अपर पुलिस अधीक्षक को स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है, उसमें स्मिता सुमन, राकेश कुमार, राजेश कुमार सिंह प्रभाकर और रूप रंजन हरगवे शामिल हैं.
चार डीएसपी बने वरीय डीएसपी
वहीं, बिहार पुलिस सेवा के चार डीएसपी को वरीय पुलिस उपाधीक्षक में प्रोन्नति दी गई है. इन सभी को वेतनमान स्तर 12 में प्रोन्नति दी गई है. जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है, उन में मुकुल कुमार रंजन ,मोहम्मद तनवीर अहमद, प्रभाकर तिवारी और मनोज कुमार पांडे शामिल हैं.