नीतीश सरकार ने शिक्षा विभाग के सचिव समेत तीन IAS के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल

Nitish 1

पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने 3 IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.इस बदलाव में बैधनाथ यादव से शिक्षा विभाग में सचिव पद का अतिरिक्त पदभार वापस ले लिया गया है।

बैधनाथ यादव के साथ ही बी कार्तिकेय और आशिमा जैन के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार राज्य परिवहन आयुक्त के पद से बी. कार्तिकेय धनजी को हटा दिया गया है.लघु जल संसाधन के विशेष सचिव आशिमा जैन को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ये पथ परिवहन निगम के प्रशासक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।

वहीं आईएएस अधिकारी व शिक्षा विभाग के सचिव बैधनाथ यादव से भी अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है.बी.कार्तिकेय धनजी अगले आदेश तक बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.