बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से हैं,जहां नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों को तबादला कर दिया है और इन्हें निर्धारित समय में अपने नये जगह पर योगदान करने का निर्देश दिया है।
इस तबादले को लेकर बिहार सरकार की सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.इस अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के कुल 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है,इनमें से तीन अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी(SDM) की जिम्मेवारी दी गयी है जबकि चार अधिकारियों को दूसरे विभाग में भेजा गया है।
सीतामढ़ी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोचना माद्री को सिवान जिले के महाराजगंज का एसडीएम बनाया गया है,जबकि निर्मली के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी लतीफर रहमान अंसारी को किशनगंज का एसडीएम बनाया गया है.पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह को भभुआ जिला के मोहनियां का एसडीएम बनाया गया है.जबकि मोहनियां के एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद को पटना के श्रम संसाधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी, महाराजगंज के एसडीएम संजय कुमार को बांकीपुर अंचल का कार्यपालक पदाधिकारी एवं किशनगंज के एसडीएम को रक्सौल का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है।