आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद को सरकार ने नया फ्लैट आवंटित किया है। मकर संक्रांति के बाद इस फ्लैट का गृह प्रवेश किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ सत्ताधारी दल के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। इस दौरान चेतन आनंद के पिता पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी।
दरअसल, चेतन आनंद वहीं आरजेडी के बागी विधायक हैं जिन्होंने फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में पाला बदल लिया था और विपक्ष की सीट छोड़कर सत्ताधारी दल के साथ आकर बैठ गए थे। आरजेडी का बागी विधायक होने के बावजूद सरकार ने चेतन आनंद को मंत्री का फ्लैट आवंटित किया है।
बेटे को नया घर मिलने के मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ पूरे परिवार में खुशी है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान आनंद मोहन ने बड़ी बात कह दी। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हाल में हुए चार उपचुनाव को विपक्ष ने सत्ता का सेमीफाइनल बताया था। विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों पर एनडीए की जीत हुई, जिसमें से तीन सीट पहले महागठबंधन के पास थी।
उन्होंने कहा कि चारों सीटों पर विपक्ष चारों खाने चित्त हो गया। कहा गया कि सेमीफाइनल ही 2025 के फाइनल का रिजल्ट तय करेगा, जिसे सेमीफाइनल के उपचुनाव ने तय कर दिया। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार थक चुके है, इसपर आनंद मोहन ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार वहीं हैं जो बिहार से पूरे देश की राजनीति को नचा रहे हैं। पिछले 20 वर्षों से सभी को ऊंगली पर नचा रहे हैं, सत्ता नीतीश कुमार के साथ रहेगी।