नीतीश पलटू चाचा तो तेजस्वी घोलटू भतीजा हैं, आनंद मोहन बोले..अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है

IMG 9755IMG 9755

छपरा में एक विवाह भवन का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए हुए उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं तो वो खुद घोलटू भतीजा है जो सत्ता हासिल करने के लिए बार-बार घुलटकर चले जाते हैं।

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आगे कहा कि कोई कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन आप बताईए आप नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हैं तो आप घोलटू भतीजा क्यों है? बार-बार घोटलकर सत्ता के लिए वहां चले जाते हैं। आप कहते हैं कि बिहार में टाइड मुख्यमंत्री और रिटायर अधिकारी सरकार चला रहे हैं। आप कहते हैं कि नीतीश कुमार टाइड है उनको रिटायर होना चाहिए। उनको आपके पिता जी लालू प्रसाद यादव बुला रहे हैं।

लालू क्यों कहते हैं कि नीतीश के लिए दरवाजा खुला हुआ है। नीतीश जी तो आपके पास अर्जी देने नहीं गये हैं। महागठबंधन के शीर्ष नेता ही उनको बुला रहे हैं। अखिलेश यादव तो उत्तर प्रदेश से ही पुकार लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार समाजवादी हैं और उन्हें हमारे साथ आना चाहिए। परिवारवाद पर आनंद मोहन ने कहा कि अकलोल-बकलोल बेटों को सत्ता और राजनीतिक शक्ति के बल पर थोपना ही असली परिवारवाद है।

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने विपक्षी पार्टी आरजेडी पर जोरदार हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घोलटू भतीजा बताया। परिवारवाद को परिभाषित करते हुए आनंद मोदन ने कहा कि अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है।

whatsapp