वाल्मिकी नगर में नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, पूछा- लड़का कहीं जन्म देगा जी…लड़की न जन्म देगी ?

Nitish KumarNitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वाल्मिकी नगर संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भितहां में आयोजित सभा में जेडीयू प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लड़कियों-महिलाओं को आगे बढ़ाया. कहा कि लड़का कहीं जन्म देता जी…लड़की न जन्म देती है. इसीलिए हमने लड़कियों को आगे बढ़ाया है. पहले सिर्फ पुरूषों को आगे बढ़ाया जाता था.

लड़का कहीं जन्म देता है…लड़की न जन्म देगी ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कहां कोई लड़की साइकिल चलाती थी ? जब हम लोग साइकिल योजना शुरू किए तो लड़कियां साइकिल चलाकर चलने लगी. अपने माता-पिता को भी बिठाकर ले जाने लगी. पहले यह हाल था. भूलिएगा मत, उसे याद करिए, भूलना नहीं चाहिए. हम लोगों ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की भी बहाली की.

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत सभी क्षेत्र में काम किया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को हमने काफी बढ़ावा दिया. घर में लड़का-लड़की दोनों है. हम लोगों को जन्म कौन दिया है ? मां ही ना पैदा की है ? पति से बच्चा पैदा संभव है ? वह लोग तो महिलाओं पर ध्यान ही नहीं दिए, जिनकी वजह से हम जन्म लिए हैं. अब जो जन्म देती है उसी के पास अधिकार है .लड़का कहीं जन्म देता है ? लड़की न जन्म देगी ? इसलिए लड़कियों को आगे बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बालिका शिक्षा को बढ़ाने की पूरी कोशिश की. साईकिल पोशाक योजना से आगे लड़कियों के इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार रू देते हैं. पंचायतों में हमने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया, सरकारी नौकरी में भी आरक्षण दिया.

जीविका दीदियों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया. जीविका दीदी नामकरण किसका किया हुआ है…हमने ही यह नाम दिया है. भूलियेगा नहीं. आपलोग भूलते हैं..जो काम किया गया है. लड़कियों के पास अब कितना ज्ञान हो गया है..जीविका दीदी अब कितना अच्छा बोलती है, भाषा कितना अच्छा हो गया है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts
whatsapp