9वीं बार नीतीश कुमार, कभी BJP तो कभी RJD के साथ आये, लेकिन CM बनते रहे सुशासन बाबू

BiharNationalPatnaPoliticsTrendingViral News
Google news

बिहार में सियासी खेला यानी सत्ता परिवर्तन हो चुका है. रविवार को नीतीश कुमार ने सीएम के पद से त्याग पत्र दिया इसके साथ ही बिहार में नई सरकार के गठन का भी रास्ता साफ हो चुका है. जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार रविवार की शाम 5 बजे एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे. हालांकि इस बार उनके सहयोगी महागठबंधन की बजाय एनडीए यानी भाजपा समेत अन्य दल होंगे.

इसको लेकर एनडीए की संयुक्त बैठक भी हुई. बिहार में जारी सियासी उलटफेर के बीच नीतीश कुमार नवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बात अगर नीतीश कुमार के सियासी करियर की करें तो लगभग 24 साल के इस राजनीतिक काल खंड में नीतीश कुमार ने अब तक आठ बार बिहार के सीएम की कुर्सी संभाली है. 28 जनवरी का जो नीतीश कुमार जब बिहार के सीएम की शपथ लेंगे तो यह नवीं बार होगा जब नीतीश कुमार बिहार के सीएम बनेंगे. नीतीश कुमार बिहार का सीएम बनने से पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में भी मंत्री थे.

नीतीश कुमार पहली बार – 3 मार्च, 2000 को बिहार के सीएम बने.नीतीश कुमार पहली बार 2000 में सात दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे. दूसरी बार नीतीश कुमार 24 नवंबर, 2005 को सीएम बने. तीसरी बार नीतीश कुमार 26 नवंबर, 2010 को बिहार की सत्ता में आये. चौथी बार नीतीश कुमार 22 फरवरी, 2015 को बिहार के सीएम बने. इसके बाद पांचवी बार 20 नवंबर, 2015 को नीतीश कुमार की ताजपोशी हुई. छठी बार नीतीश कुमार 27 जुलाई, 2017 को बिहार के सीएम बने. सातवीं बार नीतीश कुमार की बतौर सीएम 16 नवंबर, 2020 को ताजपोशी हुई,

नीतीश कुमार बिहार के सीएम के तौर पर आठवीं बार – 9 अगस्त, 2022 की शपथ ली. आज यानी 28 जनवरी को शपथ लेने के साथ ही नीतीश कुमार नौवीं बार बिहार के सीएम बनेंगे.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।