केके पाठक-शिक्षा मंत्री विवाद पर एक्शन में आए नीतीश कुमार, सीएम आवास में आपात बैठक, ललन सिंह भी पहुंचे
पटना: केके पाठक-शिक्षा मंत्री विवाद में सीएम नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच जारी विवाद के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका संज्ञान लिया है. सीएम नीतीश कुमार ने केके पाठक को तलब किया है. सीएम आवास में आपात बैछक बुलाई गई है. बैठक में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक मौजूद हैं. वहीं जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी सीएम आवास पहुंचे हैं।
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करने के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्य सचिव केके पाठक को भी तलब किया है और सीएम आवास बुलाया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह और वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि अब यह मामला पूरी तरह से सुलझ सकता है।
वहीं बैठक में चंद्रशेखर और केके पाठक के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई है. हालांकि बैठक के बाद सीएम आवास से बाहर निकले मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षा विभाग के डेवलपमेंट को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे, केके पाठक मुख्यमंत्री आवास में मौजूद थे या इसकी जानकारी नहीं है. पीठ पत्र विवाद पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे अभी इसकी समीक्षा कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव के कामकाज पर सवाल उठाते हुए पीत पत्र लिखा था. इस पीत पत्र में आरोप लगाया गया था कि बिना मंत्री से बातचीत किए विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक फैसले ले रहे हैं, जिससे सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. विभाग की तरफ से मंत्री के पीत पत्र का जवाब देते हुए केके पाठक ने चंद्रशेखर के आप्त सचिव पर ही सवाल उठा दिया और शिक्षा विभाग में उनकी एंट्री पर रोक लगा दिया. इस बीच शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात की।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.