Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, JDU उपाध्यक्ष ने पार्टी को कहा बाय-बाय, ललन सिंह को लिखी चिट्ठी में लगाया गंभीर आरोप

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 12, 2023
GridArt 20231002 214636417

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जेडीयू के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ललन पासवान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लिखे पत्र में चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ललन पासवान ने पत्र में लिखा है कि बिहार में आतंक और गुंडाराज स्थापित करने वाले लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल से समझौता करने के बाद दलितों पर हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं और इसकी रोकथाम की दिशा में राज्य सरकार की तरफ से कोई कठोर कदम नहीं उठाए जाने के विरोध में मैं जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

सियासी जानकारों की माने तो चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान बीते कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *