BiharPatna

‘नीतीश कुमार की आदत हो गई है..’ पैर छूने को लेकर मुख्यमंत्री पर लालू का तंज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी व सांसद मीसा भारती आज पटना जिले में दुल्हन बाजार स्थित उलार सूर्य मंदिर को निकले. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग सूर्य मंदिर जा रहे हैं. छठ का व्रत है इसीलिए वहां जा रहे हैं.

नीतीश के पैर छूने पर क्या बोले लालू: लालू यादव से जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में पूर्व सांसद आरके सिन्हा का पैर छू लिया था, इस पर लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि “नीतीश कुमार को पैर छूने की आदत हो गई है.”

“छठ पूजा है इसलिए उलार जा रहे हैं. नीतीश कुमार की पैर छूने की आदत है.लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष,आरजेडी

विपक्ष लगातार कर रहा हमला: लालू प्रसाद यादव ने साफ-साफ कहा के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पैर छूने का आदत हो गयी है. कुल मिलाकर देखें तो उनका यह बयान एक राजनीतिक बयान है और इसके तहत यह कहने की कोशिश लालू प्रसाद यादव ने किया है कि फिलहाल जिस तरह से वह भारतीय जनता पार्टी के साथ बिहार में सरकार चला रहे हैं कहीं ना कहीं झुक कर ही उन्हें सरकार चलाना पड़ रहा है.

लालू के बयान से मची हलचल: यही कारण है कि किसी भी मौके पर जब उनके (नीतीश कुमार) बारे में बीजेपी की कोई भी नेता या कुछ बयान देते हैं तो निश्चित तौर पर वह नतमस्तक हो जाते हैं और उन्हें पैर छूने की आदत हो गई है. पैर छूने की आदत के कारण ही नीतीश कुमार अभी तक सत्ता में बने हुए हैं. ऐसा देखा गया है कि लालू प्रसाद यादव समय-समय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हैं और आज भी उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है और साफ-साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार को लोगों के पैर छूने की आदत हो गई है

सीएम ने आरके सिन्हा के छूए पैर: बता दें कि पटना सिटी के चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित पूजा समारोह के दौरान 3 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता आरके सिन्हा के पैर छू लिए. इस अप्रत्याशित पल से सिन्हा कुछ देर के लिए आश्चर्यचकित रह गए.

अधिकारियों के भी पकड़ चुके हैं पैर: वहीं इसी साल जुलाई में नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का लोकार्पण किया. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना के पूरा होने में विलंब होने पर नाराजगी जताई और अधिकारियों से कहा कि कहिए तो आपकी पैर पकड़ लूं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास