Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक बनने से किया इंकार, ममता ने बैठक से किया किनारा

ByKumar Aditya

जनवरी 13, 2024
GridArt 20240113 135717884 scaled

विपक्षी दलों के गठबंधन की बड़ी बैठक शनिवार को हुई वर्चुअल मोड में हुए  इंडिया गठबंधन की बैठक में  नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया तो नीतीश ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया . नीतीश ने कहा कि कांग्रेस से ही किसी को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए.

स्टालिन ने सीएम नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया लेकिन नीतीश ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया.बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी नेता शरद पवार सहित गठबंधन के घटक दलों के कई नेता इस बैठक में शामिल थे. पहली बार ऑनलाइन जुड़े तमाम नेताओं में सीट बंटवारे, संयोजक जैसे मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई.

बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अलावा सभी पार्टियाँ  शामिल हैं. कहा जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी और कांग्रेस में कुछ मतभेद है. इसी कारण ममता की पार्टी आज की बैठक से किनारा कर लिया.