विपक्षी दलों के गठबंधन की बड़ी बैठक शनिवार को हुई वर्चुअल मोड में हुए इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया तो नीतीश ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया . नीतीश ने कहा कि कांग्रेस से ही किसी को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए.
स्टालिन ने सीएम नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया लेकिन नीतीश ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया.बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी नेता शरद पवार सहित गठबंधन के घटक दलों के कई नेता इस बैठक में शामिल थे. पहली बार ऑनलाइन जुड़े तमाम नेताओं में सीट बंटवारे, संयोजक जैसे मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई.
बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अलावा सभी पार्टियाँ शामिल हैं. कहा जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी और कांग्रेस में कुछ मतभेद है. इसी कारण ममता की पार्टी आज की बैठक से किनारा कर लिया.