शपथग्रहण समारोह के दौरान जेपी नड्डा से नीतीश कुमार ने बढ़ाई नजदीकी, चिराग पासवान से दूरियां

nitish jp nadda e1706446523673

बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार बिहार के 9वीं बार मुख्यमंत्री बन गये हैं तो वही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं। राजभवन में नीतीश कुमार सहित 8 मंत्रियों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन के मंडपम में आयोजित शपथग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए।

दिल्ली से खास तौर पर पटना शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को बधाई दी वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनका स्वागत किया। दोनों नेता जब सोफा पर बैठे थे तब जेपी नड्डा के पास चिराग पासवान भी बैठे हुए थे। इस दौरान जेपी नड्डा से नीतीश की नजदीकियां और चिराग के साथ दूरियां कैमरे में कैद हुई।

चिराग पासवान भी नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने आये हुए थे। इससे पहले चिराग ने कहा था कि नीतीश से उनकी नीतिगत लड़ाई जारी रहेगी। जब नीतियां बदलेगी प्रधानमंत्री की सोच आएगी तब ना। अब बिहार में एनडीए की सरकार बनी है प्रधानमंत्री की सोच को जोड़ा जाएगा। एनडीए मजबूत हो हम यही चाहते हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.