‘नीतीश कुमार को कुछ दिनों से विषैला पदार्थ खिलाया जा रहा, किसी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए षड्यंत्र’- जीतन राम मांझी

GridArt 20231110 141745898GridArt 20231110 141745898

पटना:कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी आहत हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में मांझी के खिलाफ तीखे बोल बोले. इसके खिलाफ एनडीए ने आंदोलन शुरू कर दिया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश के खिलाफ गहरी साजिश का आरोप लगाया है।

सीएम नीतीश के खिलाफ बड़ी साजिश’- मांझी:जीतन राम मांझी ने कहा कि किसी को मुख्यमंत्री की गद्दी जल्दी मिल जाए इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. मांझी ने कहा कि पिछले कई दिनों से नीतीश कुमार को खाने में विषैला पदार्थ मिलाकर दिया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि महावीर चौधरी के फोटो पर माल्यार्पण ना करके उन्होंने जीवित अशोक चौधरी पर फूल चढ़ा दिए।

मुझ जैसे 80 साल के प्रतिनिधि को 74 साल के मुख्यमंत्री ने तुम ताम किया. उन्होंने 1967-68 में डिग्री प्राप्त की है. मैंने 1966 में डिग्री प्राप्त किया है. हम 1980 में विधायक रहे और नीतीश 1985 में विधायक रहे. उनको तुम ताम करके बात नहीं करना चाहिए था.”- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

अध्यक्ष भी नीतीश से कम दोषी नहीं’: जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने सारी मर्यादाओं को लांघते हुए महिलाओं के बारे में क्या- क्या ना कहा. इन सारी चीजों से सभी वाकिफ हो चुके हैं. उनकी भाषा सुनकर मैंने कहा था कि उनके संस्कार गिर गए हैं तभी ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. विधानसभा का अभिरक्षक अध्यक्ष हुआ करते हैं. जब आरक्षण की बात खत्म हो गई तो उन्होंने हमें पुकारा और मैंने बोलना शुरू किया. अध्यक्ष को चाहिए था कि नीतीश कुमार को रोकें।

क्या कहा था सीएम नीतीश ने?:बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान जब जीतन राम मांझी अपनी बात रख रहे थे तो सीएम नीतीश अचानक उनपर बिफर पड़े और उन्हें तू-तड़ाक करने लगे. मांझी को नीतीश ने सदन के अंदर ही जमकर लताड़ लगाई. नीतीश ने कहा कि इस आदमी को सीएम बनाना मेरी मूर्खता थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp