आज खगड़िया दौरे पर नीतीश कुमार, 410 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

IMG 9713

जहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री 16 जनवरी से 29 जनवरी तक 9 जिलों की यात्रा करेंगे. उनकी यात्रा में संशोधन किया गया है.

प्रगति यात्रा के शेड्यूल में बदलाव: मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जारी किए गए लेटर में सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान रात्रि में स्टे करने की बात कही गई है.

9 जिलों में जाएंगे सीएम: पहले 9 जनवरी को जो लेटर निकला था, उसमें प्रगति यात्रा में जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नहीं करने वाले थे लेकिन अब लेटर में सीएम 5 दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे. 16 जनवरी को मुख्यमंत्री खगड़िया जाएंगे और उस दिन पटना वापस लौट आएंगे. 18 जनवरी को बेगूसराय में प्रगति यात्रा करेंगे और वापस पटना लौट आएंगे.

मधेपुरा में 5 दिनों का स्टे: वहीं, 20 जनवरी को जब सुपौल जाएंगे तो मधेपुरा में रात्रि स्टे करेंगे और मधेपुरा से ही 21 जनवरी को किशनगंज में प्रगति यात्रा करेंगे और मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. मधेपुरा से ही 22 जनवरी को सीएम अररिया की यात्रा करेंगे और मधेपुरा में फिर रात्रि स्टे करेंगे. मधेपुरा से 23 जनवरी को सहरसा में प्रगति यात्रा करेंगे और वापस रात्रि में पटना लौट आएंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री 27 जनवरी को पूर्णिया में प्रगति यात्रा करेंगे और रात्रि में मधेपुरा में स्टे करेंगे.

29 को पटना लौट आएंगे सीएम: 28 जनवरी को कटिहार में प्रगति यात्रा करेंगे और फिर रात्रि मधेपुरा में ही स्टेट करेंगे. तीसरे चरण की अंतिम यात्रा 29 जनवरी को मधेपुरा में होगी और वापस फिर पटना लौट आएंगे.

खगड़िया को मिलेगी 410 करोड़ की सौगात:मुख्यमंत्री अपने खगड़िया दौरे के दौरान 410 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें 43 करोड़ की लागत से निर्मित पशु आहार कारखाना का उद्घाटन और अलौली में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिला प्रमुख है. मक्का और दूध आधारित उद्योग की मांग काफी समय से हो रही थी.

Recent Posts