सीएम आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
कहां-कहां जाएंगे सीएम?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में 21 करोड़ से अधिक की लागत में बने आईटीआई भवनन का शुभारंभ करेंगे. करसघाट पंचायत में तालाब का निरीक्षण करने के बाद वह जीविका दीदी से भी मिलेंगे. सीएम आज मीरगंज सबेया बायपास की भी आधारशिला रखेंगे. आखिर में वह जिला समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
जानें सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12:35 बजे गोपालगंज के मीरगंज के सलेमपट्टी पहुंचेंगे. 12:40 बजे मीरगंज बायपास और मीरगंज से विजयपुर प्रखंड के पगरा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. 2:30 बजे वह जिला समाहरणालय में योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. 3:45 बजे मुख्यमंत्री पटना के लिए निकल जाएंगे. 3 घंटे से अधिक समय तक वह गोपालगंज में रहेंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है. डीएम और एसपी भी सीएम के साथ मौजूद रहेंगे.