नीतीश कुमार पहुंचे पटना एम्स महामहिम राष्ट्रपति के साथ, सबके सामने मंच से दिया बड़ा बयान….

GridArt 20231020 132230664

नीतीश सरकार ने पटना एम्स को 330 करोड़ रुपये की 27 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में इसका ऐलान किया। इसके अलावा सीएम नीतीश ने मरीजों के परिजनों के लिए 248 बेड की धर्मशाला बनवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि एम्स के लिए कुछ और भी सहूलियत चाहिए तो राज्य सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि पटना एम्स आने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया गया है। आगे भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एम्स के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके निर्माण में भी हमारी बड़ी भूमिका है। अटल जी के कैबिनेट में 2003 में इसे स्वीकृति मिली थी। 2005 में जब मैं मुख्यमंत्री बना तो देखा कि पटना एम्स के निर्माण में देरी हो रही है। तब मैं तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिला।

इसके लिए जमीन की तलाश की। यहां 72 एकड़ जमीन थी, जिसे बाद में 102 एकड़ कर दिया गया। अभी भी इसके विस्तार के लिए जमीन की जरूरत है तो 25 एकड़ की मांग की गई थी। इसकी जरूरत समझते हुए बिहार सरकार ने 27 एकड़ जमीन आवंटित करने का फैसल है।

वहीं पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने डिग्री लेने वाले चिकित्सकों से कहा कि यह दीक्षांत है, शिक्षांत नहीं है। हमें विश्वास है कि आप जहां भी डॉक्टर बनकर सेवा करेंगे, वहां भी शिक्षा ग्रहण करते रहेंगे। आप एम्स की विरासत को आगे बढ़ाइए।

सीएम नीतीश ने कहा कि एम्स की अपनी अलग विरासत है। समाज के लिए जरूरत के अनुसार काम करने की आवश्यकता है। समाज के प्रति समर्पण से यह संभव होगा। उन्होंने कहा कि समाज के लिए, देश के लिए समर्पण भाव आपमें है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा के लिए तत्पर रहें।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.