आरजेडी सुनील सिंह को नीतीश कुमार ने फटकारा- बोले- ‘सभी घटक दल करें गठबंधन धर्म का पालन’

GridArt 20230710 223142365

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में सत्र को सुचारु रूप से चलाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही बैठक में सुनील सिंह का मुद्दा उठा. इस दौरान नीतीश कुमार ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह पर जमकर हमला किया।

दरअसल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच मचे घमासान में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह कूद पड़े थे और जमकर बयानबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया था. ऐसे में सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक के दौरान सुनील सिंह पर नीतीश कुमार बरस पड़े।

नीतीश कुमार ने महागठबंधन के घटक नेताओं को गठबंधन धर्म का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विधायकों को भी सचेत किया है. वहीं इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बयान देते हुए महागठबंधन नेताओं को एकजुट रहने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को शिकायत है तो वह अपने पार्टी के बड़े नेता से बात करें।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.