Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PM मोदी के शपथ ग्रहण के बाद पटना लौटे नीतीश कुमार, स्वागत में जुटी JDU कार्यकर्ताओं की भीड़

GridArt 20240610 122809713

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद आज पटना लौट आए हैं. दिल्ली से पहली फ्लाइट से वह पटना वापस आए हैं. उनके स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर जेडीयू कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है और सरकार में जनता दल यूनाइटेड भी शामिल हुआ है. जेडीयू की तरफ से मुंगेर सांसद ललन सिंह कैबिनेट मंत्री बने हैं, जबकि राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया गया है।

https://x.com/NitishKumar/status/1799803346494304691

मोदी की सरकार बनाने में नीतीश की भूमिका अहम: केंद्र में सरकार बनाने में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका निभाई है. ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है. इन दोनों को नरेंद्र मोदी की सरकार में जगह मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र में सरकार बनाने के बाद आज लौट रहे हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव के कारण लंबे समय तक आदर्श आचार संहिता लागू था. अब वह भी समाप्त हो चुका है, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लौटते ही सरकार की गतिविधियां भी बढ़ेंगी।

GridArt 20240610 122809713

एनडीए को 9 सीटों का नुकसान: लोकसभा चुनाव में चुनाव में एनडीए को इस बार 40 में से 30 सीटों पर जीत मिली है. 2019 के मुकाबले 9 सीट का नुकसान हुआ है. जेडीयू को इस बार 12 सीटों पर जीत मिली है, जबकि पिछले चुनाव में 16 सीट पर जीत हासिल हुई थी. इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी को हुआ है. पिछली बार 17 सीटों पर जीत मिली थी, इस बार 5 सीट का नुकसान हुआ है. जेडीयू और बीजेपी 12-12 सीटों पर इस बार चुनाव जीती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *