Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी से मिलेंगे नीतीश कुमार, JDU कार्यालय भी जाएंगे CM

BySumit ZaaDav

फरवरी 8, 2024 #Bihar News, #JDU, #The voice of Bihar
GridArt 20240208 104429407

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दो दिवसीय दौरे के बाद आज पटना लौटेंगे. बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी होना है. इससे पहले वह दिल्ली में लगातार बीजेपी नेताओं से मिल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग समेत अन्य मसलों को लेकर उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

लाल कृष्ण आडवाणी से मिलेंगे नीतीश: वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करेंगे. हाल में ही भारत सरकार ने उनको ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की घोषणा की है. सीएम उनसे मिलकर बधाई देंगे और पुरानी बातों की याद ताजा करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली स्थित जेडीयू कार्यालय भी जाएंगे. जहां पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे।

28 जनवरी को एनडीए में नीतीश की वापसी: नीतीश कुमार 9 अगस्त 2022 को एनडीए से अलग हो गए थे और विपक्षी दलों को एकजुट करने के सूत्रधार भी बने थे लेकिन अचानक मुख्यमंत्री ने महागठबंधन को छोड़कर 28 जनवरी को एनडीए में शामिल हो गए. एनडीए में आने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूरी बनाते रहे हैं. नीति आयोग की बैठक से लेकर मुख्यमंत्री की बैठक में भी शामिल नहीं हो रहे थे लेकिन पिछले साल की-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में 7 सितंबर 2023 को शामिल हुए थे और प्रधानमंत्री से भी मिले थे।

5 महीने बाद पीएम से मिले सीएम: वहीं अब 5 महीने बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश की मुलाकात हुई है. यह मुलाकात इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि 12 फरवरी को नीतीश कुमार विधानसभा में अपना विश्वास मत हासिल करेंगे. उनके पास 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

अमित शाह से सीट शेयरिंग पर चर्चा!: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मिले हैं. अमित शाह से उनकी दिसंबर में भी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के दौरान मुलाकात हुई थी. उस समय नीतीश कुमार महागठबंधन में थे और अब एनडीए में है. अमित शाह से कई मुद्दों पर बातचीत होने की खबर है. इस दौरान सीएम के साथ उनके नजदीकी पूर्व मंत्री संजय झा भी मौजूद थे।

फरवरी में बिहार आएंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही बिहार में कार्यक्रम भी होने वाला है. पीएम बिहार को बड़ी सौगात भी देंगे. नीतीश सरकार के बहुमत प्राप्त करने के बाद फरवरी में ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा और लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज भी हो जाएगा. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस बार दिल्ली दौरा और पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।