मैं नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेता … बिहार के सियासी सर्कस का पर्दा गिरा, इस्तीफा के साथ ही अब बनेगा शपथ का रिकॉर्ड
बिहार में पिछले 48 घंटों से चल रहा सियासी सर्कस अब अपने अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा की औपचारिकता पूरी करने के बाद अब फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज भवन में राज्यपाल सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री पर की शपथ दिलाएंगे। लेकिन नीतीश कुमार इस बार शपथ लेते ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना लेंगे जो देश के एकमात्र मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर रहेगा।
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की नौवीं बार शपथ लेंगे। दरअसल बिहार में 2005 के बाद सियासी समीकरण भले हीं बदलते रहे हैं लेकिन कुछ काल खंड को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहे. नीतीश कुमार पहली बार साल 2000 में 7 दिन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. अगले 24 साल में अब तक वे कुल आठ बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. अब 9 वीं बार वे फिर से शपथ लेने की तैयारी में हैं। ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
नीतीश कुमार ने पिछली बार 10 अगस्त 2022 को रिकॉर्ड आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली. देश में सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता भी इतनी बार सीएम पद की शपथ नहीं ले पाए हैं. नीतीश सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने के मामले में भले ही पीछे हों, लेकिन सबसे ज्यादा बार शपथ लेने के मामले में कोई उनके आस पास नहीं है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जे जयललिताी 6 बार सीएम बनी तो हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह 6 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए थे. लेकिन नीतीश ने सबको मात देकर सियासत के शतरंज पर लगातार नौवीं बार शपथ की ओर कदम बढ़ा दिया है। इस बार वे भाजपा और एनडीए के अन्य घटक दलों के समर्थन से सरकार बना रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.