सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत समिति के माननीयों के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों को बड़ा उपहार दिया है। अब जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष फर्स्ट AC बोगी में यात्रा कर सकेंगे। वहीं, जिला परिषद सदस्य से लेकर पंचायत समिति सदस्यों, प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख, मुखिया एवं सरपंच सेकेंड एसी में भ्रमण करेंगे।
पंचायत समिति सदस्यों के साथ उप सरपंच व पंच थर्ड एसी में यात्रा कर सकेंगे। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
2.25 लाख जनप्रतिनिधियों को मिलेगा लाभ
महंगाई में बेतहाशा वृद्धि एवं त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के करीब 2.25 लाख जनप्रतिनिधियों के बढ़ते दायित्व को ध्यान में रखकर सरकार ने यह पहल की है।
शासनादेश के अनुसार, यात्रा करने से पहले त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। वित्त विभाग ने भी इस पहल पर मंजूरी प्रदान कर दी है। साथ ही राशि का प्रविधान कर दिया गया है।
बता दें कि कई वर्षों से त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार से रेल एवं विमान यात्रा भत्ता की मांग की जा रही थी।