Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज नीतीश कुमार का जनता दरबार, दोपहर बाद INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे दिल्ली

GridArt 20231218 114908200

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनेंगे. सीएम जनता दरबार के बाद आज दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. आज के जनता दरबार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आने की संभावना कम है. पिछली बार भी वह जनता दरबार में नहीं पहुंचे थे. संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आलाधिकारी जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. जहां मुख्यमंत्री लोगों की शिकायत सुनने के बाद ऑन स्पॉट अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देश देंगे।

आज जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे।

वहीं जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश कुमार दोपहर बाद करीब 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री संजय झा और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. दिल्ली में 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है. बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें सीट शेयरिंग सहित बीजेपी के खिलाफ 2024 के लिए रणनीति तैयार होगी. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आज दिल्ली जा रहे हैं लेकिन इस बार ना तो विशेष विमान से जा रहे हैं और न ही सभी लोग एक साथ जा रहे हैं. लालू और तेजस्वी सुबह 10:40 बजे ही निकल जाएंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading