Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर नीतीश कुमार का जवाब, जानिए क्या कहा

BySumit ZaaDav

जुलाई 15, 2023
GridArt 20230704 193017618

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पांचवें और आखिरी दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी रहा. सदन से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया और बीजेपी ने राजभवन मार्च किया. राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया.दरअसल गुरुवार को बीजेपी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया था. इस दौरान पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच नोक झोंक हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

नीतीश कुमार से जब लाठीचार्ज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल को अपने दूसरे मंत्रियों के पाले में डाल दिया. ऐसे भी नीतीश कुमार सधी हुई प्रतिक्रिया देते हैं. उनके बयानों को समझना आसान नहीं होता है. नीतीश कुमार से जब मीडिया ने पूछा कि बीजेपी पर लाठीचार्ज मामले में एफआईआर हो चुका है तो नीतीश ने कहा कि बता देगा ना.. इस दौरान उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी और विजय कुमार चौधरी भी थे।

बता दें कि गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डाक बंगला चौराहा के पास रोक दिया था. समझाने के बावजूद कार्यकर्ता जिद पर अड़े रहे तो पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.इस दौरान कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *