Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश कुमार की हैसियत अब एक मुंशी की तरह…’, मोतिहारी में बोले सुशील मोदी

GridArt 20230612 130641574

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी नेता लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. इसको लेकर शहर-शहर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब एक सूचनावाहक यानी मुंशी की तरह हो गई है. अब उनका ये बताना ही काम रह गया है कि ‘विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है, आप जरूर आइए’. उनको गलतफहमी हो गई है कि वो विपक्ष के नेता बन गए हैं. जबकि हकीकत ये है कि उनको अब कोई स्वीकार करने वाला नहीं है।

सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि राहुल विपक्ष का चेहरा हों और उनके साथ हमारी लड़ाई हो. ये तो तय है कि विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा सीटें किसी दल को मिलेंगी तो वो कांग्रेस है. हम भी एक मजबूत विपक्ष से लड़ने के लिए तैयार हैं. विपक्षी दलों को राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *