राजद और जदयू के विधायकों को नीतीश-लालू की अंतिम चेतावनी, कहा- ज्यादा मत बोलो नहीं तो….

GridArt 20230711 165208695

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने महागठबंधन के विधायकों को अंदर और बाहर से एकजुट रहने की नसीहत दी। साथ ही, अनर्गल बयानबाजी से परहेज करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के छह दलों जदयू, राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई तथा सीपीएम विधानमंडल दल के सदस्यों को भाजपा से सचेत किया। महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने धन-बल से राज्यों में तोड़फोड़ कर रही है। विधायकों को तोड़ने के लिए ये कितना खर्च करेंगे कौन जानता है, 100-200 करोड़ तक का भी लालच दे सकते हैं। महागठबंधन के विधायकों को इसको लेकर सतर्क रहना है।

राजद विधायकों को लालू की हिदायत, बेवजह न बोलें…

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के विधायकों व नेताओं को हिदायत दी कि कोई भी नेता अपने मन से मीडिया में बयान नहीं देगा, जो अधिकृत हैं, वही बयान देंगे। पार्टी नेता या विधायक बेवजह न बोलें। अनर्गल बयान न दें। श्री प्रसाद सोमवार को पांच देशरत्न मार्ग स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर राजद विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी नेताओं के मोबाइल ले जाने पर रोक थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.