Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश ने JDU का अपने हाथों क्रियाकर्म किया, 5 सीट भी चुनावों में नहीं आने वाली- प्रशांत किशोर

BySumit ZaaDav

अगस्त 18, 2023
GridArt 20230725 174313585

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार की राज्य के बाहर की यात्राओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. आपने बंगाल चुनाव में मेरा ट्वीट देखा होगा. तब मैंने कहा था कि भाजपा को 100 सीट नहीं आएगी. इस बार भी कह रहा हूं कि चुनाव में नीतीश की 5 सीट भी नहीं आने वाली।

प्रशांत किशोर ने कहा कि आज में फिर कह रहा हूं कि नीतीश कुमार के JDU की 5 सीट भी नहीं आने वाली है, चाहें जो कर लें, आज मैं लिखकर दे देता हूं. JDU का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है. संगठन नहीं है, नेता नहीं है, छवि नहीं है तो कौन JDU को वोट देगा? चुनाव अभी बहुत दूर है मैं अभी सबके बारे में नहीं बता सकता।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि JDU का कोई भविष्य नहीं है. JDU नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा हैय इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है, JDU के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपने पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है. उनको अब JDU की जरूरत ही नहीं है. उनको बस इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें. चाहे पार्टी में जो हो काम करे न करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *