वैशाली से खबर आ रही है जहां लालगंज के बीजेपी विधायक संजय सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिक्योरिटी में लगे सुरक्षा कर्मियों के साथ बकझक हो गयी। सीएम की सुरक्षा में लगे जवानों ने भाजपा विधायक को कमरे में जाने नहीं दिया।
मुख्यमंत्री जैसे ही कमरे के अंदर गये बीजेपी विधायक संजय सिंह भी उनके पीछे-पीछे जाने लगे लेकिन सीएम की सिक्योरिटी में लगे कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जिससे विधायक जी आग बबूला हो गये। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों और बीजेपी विधायक के बीच कुछ देर तक बक-झक होने लगी।
मामला वैशाली जिले के कानपुरा गांव की है। जहां केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की पोती और भाजपा नेता अरविंद राय की बेटी की शादी में शिरकत करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे वहीं लालगंज विधायक संजय सिंह भी नित्यानंद की पोती की शादी में पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री के पीछे-पीछे वो जा रहे थे। तभी मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में लगे सुरक्षा कर्मियों ने विधायक जी को रूम में जाने से रोक दिया। जिसके बाद विधायक जी गुस्सा हो गये। जिसके बाद बकझक होने लगी। सीएम के कमरे में जाने में जब सफलता नहीं मिली तब विधायक जी दूसरे रूम में चले गये। बीजेपी विधायक सीएम नीतीश से मिलना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इस बात से बीजेपी विधायक नाराज हो गये।