Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘नीतीश को संयोजक नहीं प्रधानमंत्री का चेहरा बनाये I.N.D.I.A’ सिर्फ Convenor बनाने से जेडीयू संतुष्ट नहीं, कांग्रेस से कर दी ये बड़ी मांग

GridArt 20240104 131256144 jpg

बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने के लिए कांग्रेस तैयार हो गई है और किसी भी वक्त इसका ऐलान हो सकता है हालांकि कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की चर्चा मात्र से जेडीयू की महत्वाकांक्षा काफी बढ़ गई है। नीतीश को संयोजक बनाने से जेडीयू संतुष्ट नहीं है और उसने नीतीश को विपक्ष का साझा पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है।

बिहार सरकार ने जेडीयू कोटे से मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि बिहार में जो काम हुआ उसका असर बिहार ही नहीं दूसरे राज्य में भी दिख रहा है। अगर नीतीश कुमार को सबसे अनुभवी हैं तो संयोजक ही क्यों उन्हें प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार संयोजक का काम तो बिना पद के ही पहले कर चुके हैं। INDIA गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार ही हैं और उन्होंने ही तमाम दलों को संयोजित करने का काम किया है।

वहीं बीते 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी और केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे का नाम प्रस्तावित करने पर मंत्री ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी राय है लेकिन गठबंधन में इसपर सामूहिक रूप से निर्णय लिया जायेगा लेकिन सभी दल कहते हैं कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी हैं तो उन्हें संयोजक क्यों पीएम का चेहरा बनाया जाए।

बता दें कि बिहार की सियासत में एक बार फिर से नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की राहुल गांधी और खरगे से फोन पर बात हुई है और जल्द ही इंडी गठबंधन के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के प्रस्ताव पास हो सकता है। ऐसे में नीतीश के संयोजक बनाने की चर्चा मात्र से जेडीयू की महत्वाकांक्षा बढ़ गई है।