विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने आज फिर बड़ा फैसला लिया है. जेडीयू ने अपने 38 नेताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.
जेडीयू के जिला प्रभारियों की नियुक्ति
जेडीयू ने बिहार के सभी जिलों में जिला प्रभारी की नियुक्ति की है. इन प्रभारियों का काम संगठन को मजबूत करना होगा ताकि विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता-नेता एक्टिव रहें औऱ एनडीए गठबंधन की जीत तय की जा सके. देखिये जेडीयू के किन नेताओं को किस जिले की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.