विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश ने उठाया बड़ा कदम, जेडीयू ने 38 नेताओं को सौंपी नई जिम्मेवारी

CM Nitish KumarCM Nitish Kumar

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने आज फिर बड़ा फैसला लिया है. जेडीयू ने अपने 38 नेताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.

जेडीयू के जिला प्रभारियों की नियुक्ति

जेडीयू ने बिहार के सभी जिलों में जिला प्रभारी की नियुक्ति की है. इन प्रभारियों का काम संगठन को मजबूत करना होगा ताकि विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता-नेता एक्टिव रहें औऱ एनडीए गठबंधन की जीत तय की जा सके. देखिये जेडीयू के किन नेताओं को किस जिले की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

NewsDeatils761042567d5543b494d4bebb155f180e151NewsDeatils761042567d5543b494d4bebb155f180e151

whatsapp