एक भी जीती सीट नहीं देंगे नीतीश, JDU की दो टूक; 24 सीट में कैसे सेट होगी कांग्रेस, RJD, माले, CPI?

GridArt 20240108 185336086

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई बड़ा फैसला नहीं है। बिहार की 40 सीटों को लेकर रविवार को दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच बैठक हुई थी। जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। लेकिन अब नीतीश कुमार पार्टी जेडीयू ने कांग्रेस को साफ-साफ संदेश दे दिया है।

जेडीयू से सीट बंटवारे के मामले पर कांग्रेस को किसी तरह की बैठक की जरूरत नहीं है। बैठक कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई और माले करे। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में आरजेडी और जेडीयू इस स्थिति में है कि बीजेपी से मुकाबला कर सकते हैं। वहीं सीट शेयरिंग की कोई प्रॉब्लम नहीं है।

केसी त्यागी ने साथ ही ये साफ कर दिया कि जेडीयू बिहार की जीती हुई 16 सीटों पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी। त्यागी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में सब कुछ ठीक है। किसी के साथ कोई सीट शेयरिंग नहीं है। लेकिन जो गैर कांग्रेस शासित और बीजेपी शासित राज्य हैं, जहां भाजपा या अन्य कोई दल मजबूत है। वहां अनुपात से ज्यादा सीटें मांगना कांग्रेस का अनुचित काम है। वहीं गठबंधन के संयोजक बनाए जाने में हो रही देरी और नीतीश कुमार के नाम की चर्चाओं के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि अब हमारे के लिए संयोजक वाला सवाल महत्वपूर्ण नहीं है।

नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के निर्माता है। जो संयोजक के पद से बड़ा है। सीट बंटवारे में हो रही देरी के सवाल पर त्यागी ने कहा कि जेडीयू इंडिया गठबंधन का संस्थापक सदस्य है। बीजेपी की बढ़ी हुईं तैयारियां हमे चिंतित करती है। इसलिए हम चाहते हैं कि सभी राज्यों में जल्द सीट बंटवारा हो।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.