SamastipurBihar

‘जब तक सांस रहेगी तब तक नीतीश सीएम रहेंगे अगर वो ऐसा करते हैं तो’ अनिरुद्धाचार्य ने विजय चौधरी को बताया जीत का मंत्र

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के उदयपुर गांव में 5-11 अक्टूबर तक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का कथावाचन चल रहा है। बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी जो कि सरायरंजन से ही जेडीयू के विधायक हैं, उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान विजय चौधरी ने अनिरुद्धाचार्य महाराज से मुलाकात की। इसी बीच कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कथा कार्यक्रम में आने का न्योता देते हुए बड़ी मांग रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार गाय को राजमाता का दर्जा दे दें तो वह सदा के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

‘नीतीश में जब तक सांस रहेगी तब तक CM रहेंगे’
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी ने मंत्री विजय कुमार चौधरी से कहा कि अगर नीतीश कुमार बिहार में सभी बूचड़खाने बंद करवा दें और गाय को राजमाता का दर्जा दे दें, तो वो जीवन भर मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मैं लिखकर दूंगा कि मुख्यमंत्री की जब तक सांसें होंगी, तब तक नीतीश बाबू बिहार के मुख्यमंत्री हो जाएंगे। वहीं, इस बात पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री और उनकी सरकार गाय को माता मानती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वो अनिरुद्धाचार्य जी का संदेश मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएंगे।

“बिहार में बाढ़ की समस्या का हल भी बताया”
अनिरुद्धाचार्य जी ने बिहार में बाढ़ की समस्या का हल भी बताया था। बिहार में बाढ़ की विभीषिका को खत्म करने के लिए अगर सरकार बड़ी नदी को छोटी नदी से जोड़ती है तो हर साल होने वाली तबाही पर अंकुश लग सकता है। नदियों को जोड़ने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार पिछले दस सालों से इस दिशा में काम कर रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास