लैंड फॉर जॉब्स केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ CBI द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इस मामले पर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार के बेहद करीबी मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि ये सब विपक्षी दलों की बैठक का ही असर है. CBI केन्द्र की जांच एजेंसी है इसलिए विरोधी दलों के खिलाफ काम करती है।
विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में अधिक कार्रवाई इसलिए हो रही है क्योंकि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की हालत खराब है. महाराष्ट्र में जो सियासी घटनाक्रम हुआ है, इससे जगजाहिर हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले खुद बोल रहे हैं कि बिहार में महाराष्ट्र जैसा ही होगा लेकिन उन्हें पता नहीं है कि महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. विजय चौधरी ने कहा कि किसी पर चार्जशीट दाखिल होने से वह भ्रष्टाचारी नहीं हो जाता बल्कि कोर्ट इसपर फैसला करता है।
विजय चौधरी ने बिहार में बौखलाहट ज्यादा है. बिहार में भाजपा की हालत सबसे ज्यादा खराब है. यहां गठबंधन के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. बीजेपी वाले खुद बोल रहे है की महाराष्ट्र वाली हालत यहां भी बनेगी. बीजेपी क्या कर रही है. महाराष्ट्र में जिसे भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेज रही थी. उसी को भाजपा ने उप मुख्यमंत्री बना दिया है. महाराष्ट्र वाला तरीका यहां अपनाना चाहती है. जबकि महाराष्ट्र और बिहार अलग-अलग है. यहां उनका दाल नहीं गलेगा।
विजय चौधरी ने कहा कि चार्जशीट का कानून से निदान निकाला जायेगा. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग पर कहा इस मामले में कोर्ट फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि किसी पर चार्जशीट दाखिल होने से वह भ्रष्टाचारी नहीं हो जाता बल्कि कोर्ट इसपर फैसला करता है. विजय चौधरी ने कहा कि प्राथमिकी कब हुई अनुसंधान कब हुआ और चार्जशीट कब हो रहा है. तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज होने में कोई अप्रत्याशित बात नही है. आज दो तीन तरह की जांच एजेंसियां है. वह एक विशेष पार्टी के साथ है।