नीतीश की याददाश्त कमजोर.. दम है तो विधानसभा भंग करके चुनाव कराएं’- सम्राट चौधरी का पलटवार
सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए बयान पर निशाना साधा तो बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की याददाश्त कमजोर हो गई है. सम्राट चौधरी ने कहा कि अब नीतीश की प्रासंगिकता बिहार में खत्म हो चुकी है. अगर दम है तो बिहार विधानसभा भंग करके चुनाव में आएं, हम उनकी भी जमानत जब्त करा देंगे।
दरअसल, कल हुए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर आज नीतीश कुमार ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में जो कुछ कहा उसका उद्देश्य सिर्फ सदन को भटकाना था. उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को भूलने की आदत हो गई है. अविश्वास प्रस्ताव पर खुद प्रधानमंत्री जवाब दे रहे थे. बल्कि उनके जवाब को विपक्ष ने अनसुना किया और सदन छोड़कर बाहर निकल गए।
सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग विपक्षी एकता की बात करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि सदन की क्या गरिमा होती है. किस तरह से सवाल जवाब दिया जाता है. हम शुरू से कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री का याददाश्त कमजोर हो गया है. यही कारण है कि बिहार में जो सरकार चल रही है, उसमें सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो रहा है. जिस आदमी की याददाश्त ही नहीं रहे वह किस तरह से सत्ता को चला रहा है. यह भी लोग देख रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.